अब मुफ्त ऑनलाइन डायरेक्टरी की सहायता से अंग्रेजी सीखे

अब मुफ्त ऑनलाइन डायरेक्टरी

अगर आप वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हो तो आपको इंग्लिश का ज्ञान होना बहुत जरुरी है| इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर हमने एक ऑनलाइन डायरेक्टरी Top20education.com बनाई है| यहा पर सभी हाई स्कूल से लेकर कॉलेज विद्यार्थी मुफ्त वीडियो और वेबसाइट की सहायता से इंग्लिश सिख सकते है|

(NewsWire Online) आज के समय में हम इंटरनेट की सहायता से आसानी से कोई भी भाषा सीख सकते है और विश्व स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है|

Top20English.com एक बहुत की प्रसिद्ध डायरेक्टरी साइट हे जिस पर उपलब्ध वीडियो, वेबसाइट और ऍप्लिकेशन्स की सहायत से इंग्लिश अस ऐ सेकंड लैंग्वेज (ESL) सीखना बहुत ही आसान और रोमांचक हो गया है| साथ ही गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से इंग्लिश के प्रारंभिक २०० शब्द, १३० भाषाओ में सीख सकते है| इसके अलावा हमारे पास फोनिक्स, वोकैबुलरी, ग्रामर, लिसनिंग, कन्वर्सेशन, फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और टेस्टिंग विकल्प के लिए अलग से डायरेक्टरी उपलब्ध है| इस प्रकार की फ्री ऑनलाइन डायरेक्टरी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और इसी वजह से हमारे फेसबुक पर ५००००० फोल्लोवेर्स है|

५० से ज्यादा हाई स्कूल और कॉलेजेस के विषयो को ध्यान में रखकर हमने मुफ्त वीडियो और वेबसाइट डायरेक्टरी Top20Education.com बनाई है, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने कॉलेज और स्कूल सम्बंधित जानकारी ले सकते हो| साथ ही विशेष २० डायरेक्टरी वेबसाइट की सहायता से आप फिलोसोफी, रसायन विज्ञान, गणना, कंप्यूटर विज्ञान, कला इतिहास और ऐसे ही ५० से ज्यादा कोर्सेस का अध्ययन कर सकते है| संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से अधिकतम शिक्षा संस्थान अपने शिक्षा विषयो के लिए ऑनलाइन वीडियो और वेब्सीटेस प्रदान करती है, जैसे की Khan Academy, Crash Course, YouTube, TED lectures और अन्य निजी और सरकारी संस्थाए और यह सभी आपको Top20Education.com पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा | गूगल (Google) की सहायता से इन संस्थान के वीडियो की जानकारी निकलना तुलनात्मक कठिन होता है इसलिए आपकी शिक्षा को आसान बनाने के लिए हमने हमने एक डायरेक्टरी बनाई है| चिकित्सा विषयो के स्नातक स्तर की पढ़ाई के प्रारंभिक २ वर्षो के लिए हमने एक विशेष डायरेक्टरी Top20MedicalSchool.com तैयार की है, यह शिक्षकों और विद्यार्थी दोनों के लिए मुफ्त शिक्षा साधन प्रदान करता है|

किसी भी स्कूल में एडमिशन लेने के पहले आपको पहले से उस विषय के बारे में जानकारी होना और उसकी तैयारी करना बहुत जरुरी है ताकि आपको नए कोर्स को समझने में आसानी हो और इस ऑनलाइन डायरेक्टरी की सयहता से आप आसानी से अपने विषय के बारे में जानकारी ले सकते जो की आपको प्रारंभिक प्रथम वर्षो के लिए पूरक सामग्री की तरह काम करेगा और बहुत ही मददगार साबित होगा |  इस प्रकार उन पाठ्यक्रमों की समय से पहले जानकारी लेना बहुत ही जरुरी है, प्रतिदिन यदि आप केवल ३० मिनट इस मुफ्त ऑनलाइन डायरेक्टरी पर पड़ते है तो यह आपको कॉलेज के कोर्सेस में बहुत मददगार साबित होगा|

संयुक्त राज्य अमेरिका के २००० से अधिक कॉलेजों में CLEP या AP परीक्षा पास करके कॉलेज क्रेडिट प्राप्त करना संभव है। ऑनलाइन डायरेक्टरी में हमने एक विशेष वेबसाइट ModernStates.org उपलब्ध कराई है जिसकी सहायता से आप स्वयं ही पढाई करके CLEP की तैयारी कर सकते है और सफल हो सकते है | आप इन परीक्षाओ की सहायता से आसानी से कॉलेज क्रेडिट प्राप्त कर सकते है और अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते है और यह कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है |

Top20education.com का वैश्विक परिप्रेक्ष्य है और इस प्रकार इन डायरेक्टरी में सभी संसाधन खुली पहुंच और मुफ्त हैं, आप मुफ्त में इस डायरेक्टरी से जानकारी ले सकते है आपको कोई भी भुगतान करने की जरुरत नहीं है| अपने उपभोक्ता और आज की तकनीक को ध्यान में रखकर हमने Top20 को इस प्रकार से डिज़ाइन किया है, ताकि आप आसानी से अपनी दिलचस्पी की जानकारी कही पर भी प्राप्त कर सकते है, इसके मेटासर्च (metasearch) विकप्ल की सहायता से आप कुछ ही समय में वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है| जैसा की आप जानते है, ऑनलाइन डायरेक्टरी एक इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया है और यह छात्रों, शिक्षकों और वयस्क शिक्षार्थियों के लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ मुफ्त संसाधनों का चयन करके एक मार्गदर्शक बनने के लिए तैयार किए गए है| बच्चों के लिए एक अलग शैक्षिक वेबसाइट, Top20Kids.com भी उपलब्ध है।

Disclaimer: Although we take utmost care to verify the facts, Newswire Online does not take editorial or legal responsibility for the same. The Media Contact and the Organization stated in the release above are the legal owners of the content.